प्यारी पत्नी पर कविता – Poem On Wife in Hindi – जीवनसाथी कविता
Poem On Wife in Hindi – पत्नी जिसको हम अपना जीवन कह सकते है, क्यूंकि शादी के बाद पत्नी ही होती है जो पति का ख्याल रखती है और जीवन भर साथ देती है | इसलिए पति को अपनी पत्नी को परमेश्वर मानना चाहिए, अगर आप अपनी पत्नी से बेइंतहा मोहब्बत करते है और उसके लिए कविता संग्रह देख रहे है तो आप सही जगह है यहाँ से आप मेरी प्यारी पत्नी कविता, Poem On Wife in Hindi, पत्नी पर हास्य कविता, पत्नी प्रेम कविता, जीवनसाथी कविता आदि का बेहतरीन संग्रह पेश करेंगे जिन्हे आप Whatsapp, facebook आदि की मदद से अपनी पत्नी के शेयर साथ शेयर कर सकते है |
प्यारी पत्नी पर कविता |
मैं होठों पर जीभ फेरता हूँ बार-बार जाने कहाँ से उग आती है पपड़ियाँ माथे पर चुह्चुहाने लगता है पसीना सिर्फ कुछ पल गर्म चूल्हे के पास अपने को पाता हूँ अकेला – निपट अकेला चारों तरफ डिब्बों और बर्तनों की भीड़ जैसे कई बरसों से पका रहा हूँ रोटियाँ जैसे यह गुँथा आटा कभी होने को नहीं खत्म जैसे मांजने हों बेसिन में पड़े अनगिनत जूठे बर्तन…माँ बरसों से यही कर रही है… पत्नी भी माँ की तरह |
Read More :
- प्यार पर हिंदी कविता – Poem On Love in Hindi – सच्चे प्यार पर कविता
- पति के जन्मदिन पर बधाई संदेश – Birthday Wishes For Husband in Hindi
- रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी – Ruthe Pyar Ko Manane Ki Shayari in Hindi
- पति पत्नी की लव शायरी – Husband Wife Love Shayari in Hindi
- शिक्षक की विदाई पर कविता
पत्नी पर हास्य कविता |
दोस्त की नई पत्नी के गाल पर मुँहासे हैं शेव के लिए उठते हुए सोचता हूँ दोस्त की दाम्पत्य-प्रतिभा खिड़की से दोस्त सपत्नीक हिला कर जाता है हाथ प्रसन्नता में प्रसन्न है दोस्त की नई पत्नी का गाल कि उसके मुँहासों से कोई बाधा नहीं मेरी शेव में |
Poem On Wife in Hindi |
यदि ईश्वर में विश्वास न हो, उससे कुछ फल की आस न हो, तो अरे नास्तिको! घर बैठे, साकार ब्रह्म को पहचानो! पत्नी को परमेश्वर मानो!वे अन्नपूर्णा जग-जननी, माया हैं, उनको अपनाओ। वे शिवा, भवानी, चंडी हैं, तुम भक्ति करो, कुछ भय खाओ। सीखो पत्नी-पूजन पद्धति, पत्नी-अर्चन, पत्नीचर्या पत्नी-व्रत पालन करो और पत्नीवत् शास्त्र पढ़े जाओ। अब कृष्णचंद्र के दिन बीते, राधा के दिन बढ़ती के हैं। यह सदी बीसवीं है, भाई ! नारी के ग्रह चढ़ती के हैं। तुम उनका छाता, कोट, बैग, ले पीछे-पीछे चला करो, संध्या को उनकी शय्या पर नियमित मच्छरदानी तानो! पत्नी को परमेश्वर मानो। तुम उनसे पहले उठा करो, तुम दफ्तर से आ गए, बैठिए! मित्रों से जब वह बात करें, तुम उनकी किसी सहेली को तुम उनके फौजी शासन में, |
मेरी प्यारी पत्नी कविता |
कभी-कभी पत्नी को देखता हूँ जैसे देखता हूँ बहन को चाहता हूँ लगा दूँ एक आलपिन फिसलते दुपट्टे पर कालेज-बैग तैयार कर छोड़ आऊँ चौराहे से पार… कभी-कभी कभी-कभी कभी-कभी |
पत्नी प्रेम कविता |
बात बहुत छोटी-सी बात से हुई थी शुरू इतनी छोटी कि अब याद तक नहीं लेकिन बढ़कर हो गई तब्दील अबोले मेंसंवादों की जलती-बुझती रोशनी हुई फ्यूज़ और घर का कोना-कोना भर गया खामोश अंधकार से जब भी होता है अबोला सहमा हुआ घर कहाँ बह गई सारी खिलखिलाहट दोनों पक्षों के पूर्वज कॉलबेल और टेलीफोन बजते रहते बिला वजह डाँट खाती महरी उलझी हुई है डोर इस कविता के पाठक कहेंगे तो ठीक है |
पत्नी के लिए कविता |
मुझ से बेहतर जानती है रोटियाँ पकाने वाली औरत भूख का व्याकरण प्यार की वर्णमालाबाजार जाते समय जब सजा रही होती हैं अपनी अँगुलियाँ वह सोच रही होती है तब आग और लोहे के रिश्ते के बारे में बच्चों के घर लौटने पर फूलो के पौधों को सींचते हुए |
Read More :
- दामाद को जन्मदिन की बधाई सन्देश – Birthday Wishes For Son in Law in Hindi
- संस्कृत में दिवाली की शुभकामनाएं – Happy Diwali Wishes in Sanskrit
- Happy Journey Wishes in Hindi – यात्रा की शुभकामनाएं शायरी
- गेट वेल सून कोट्स – Get Well Soon Quotes & Messages in Hindi
- पति के जन्मदिन पर बधाई संदेश – Birthday Wishes For Husband in Hindi