शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश – Thanks You For Anniversary Wishes in Hindi
शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश – किसी भी व्यक्ति के जीवन के ख़ास दिनों में शादी की सालगिरह का दिन बहुत ही यादगार होता है, यह हर वर्ष 2 Couple बढ़े ही धूम धाम से मनाते है और उनको इस दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मिलती है, लेकिन उन Wishes का Reply देना भी बहुत जरूरी होता है क्यूंकि अगर आप Reply नही देते तो Wishes देने वाला व्यक्ति नाराज़ भी हो सकता है | इसलिए Reply देना बहुत जरूरी होता है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे Anniversary Wishes का रिप्लाई नही दे मिलता,
So क्या आप भी उनमे से एक है और आप शादी की सालगिरह पर आभार संदेश आदि देख रहे है तो आप सही जगह है यहाँ हम आपको Thanks You For Anniversary Wishes in Hindi, शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश, धन्यवाद संदेश शादी की सालगिरह, Marriage Anniversary Thanks You Messages in Hindi, शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश तस्वीरें आदि पेश करेंगे, उम्मीद करते है यह धन्यवाद सन्देश आपको पसंद आएंगे |
शादी की सालगिरह पर आभार संदेश |
हमारी सालगिरह पर सुंदर और प्यारी शुभकामनाओं, उपहार और कार्ड के लिए आप सभी को धन्यवाद ! |
शुक्रिया हमारी सालगिरह को याद रखने के लिए शुक्रिया फिर से रिश्तों में नया उत्साह भरने के लिए. Thank You for your Anniversary Wishes |
Read More :
- शादी की सालगिरह कविता – Marriage Anniversary Poem in Hindi
- दामाद को जन्मदिन की बधाई सन्देश – Birthday Wishes For Son in Law in Hindi
- शादी के सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं – Marriage Anniversary Wishes
- सगाई मुबारक स्टेटस इन हिंदी – Engagement Status & Wishes in Hindi
- शादी की बधाई पर बेहतरीन संदेश
सालगिरह के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात जो हुई ऐसा लगा सूखे दिल में जमाने बाद बरसात फिर हुई सारे शिकवे दूर हो गए, खुशियों की सौगात जो मिली Thanks for Wishes |
Thanks You For Anniversary Wishes in Hindi |
आप जैसे अद्भुत दोस्तों को पाकर बहुत अच्छा लगता है, आप सभी ने मेरी शादी की सालगिरह को याद रखकर जो शुभकामनाएं भेजी उसके लिए धन्यवाद ! |
केवल शुभकामना देने से काम नहीं चलेगा आप दोनों को रात में खाने पर आना पड़ेगा। अपने साथ ढेर सारा प्यार लाना पड़ेगा ! Thanks For Your Wishes Dear |
मैं अपनी शादी की सालगिरह पर आप सभी से मिलने वाली बधाइयों के लिए आपको धन्यवाद देता हूँ | मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा ! |
Marriage Anniversary Thank You Messages in Hindi |
हम आपको हमारी सालगिरह पर ऐसी प्यारी और हार्दिक शुभकामनाएँ भेजने के लिए धन्यवाद देते हैं। यह हमें बहुत आनंदित महसूस कराता है ! |
आपकी शुभकामना और बधाई ने हमारा दिन बना दिया हमारी महफिल में चार चाँद लगा दिया ! |
हमने एक शादीशुदा जोड़े के रूप में अपनी जीवन की यात्रा शुरू की थी, हमारी पहली सालगिरह को इतना खास बनाने के लिए आपका धन्यवाद ! |
शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए धन्यवाद |
भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता, एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता, कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान का मेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता…. Thanks For Your Wishes Mere Yaar |
हम बहुत से लोगों से हमारी सालगिरह की शुभकामनाएं मिली, जो हमे बहुत अच्छा महसूस कराती हैं। इस विशेष अवसर को याद करने के लिए हम आप सभी के आभारी हैं ! |
आपके Surprise ने हमें चौंका दिया शादी की सालगिरह को यादगार बना दिया Thanks for Anniversary Wishes |
मुझे लगता है कि हमारी सालगिरह की पार्टी आपकी भागीदारी के बिना अधूरी रह जाती, आपकी उपस्थिति के साथ हमारे इस विशेष अवसर में शामिल होने के लिए धन्यवाद ! |
खास दिन में खास व्यक्ति का संदेश इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती रिश्ते सच्चे हो तो रिश्तों में गांठ कभी नहीं पड़ती न ! |
Marriage Anniversary Wishes Reply Messages |
किस कदर शुक्रिया अदा करूँ, उस ख़ुदा का, अल्फाज़ नही मिलते ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते ! |
मेरे पास अपनी सालगिरह पर मिलने वाली बधाइयों एवं शुभकामनाओं का आभार व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है | बस इतना ही कहूंगा मैं आप सभी का आभारी हूँ, धन्यवाद् ! |
दिलों से रिश्ते निभाना कोई तुमसे सीखे व्यस्तता से समय निकालना कोई तुमसे सीखे ! |
शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश तस्वीरें |
मेरे दोस्तों का मेरी सालगिरह को इतना शानदार बनाने के लिए और पार्टी में शामिल होने के लिए आप सभी को एक बड़ा धन्यवाद ! |
सालगिरह की मिठास बढ़ जाती है जब शुभकामना किसी खास की आती है। बहुत-बहुत शुक्रिया आपकी बधाई के लिए ! |
आप मेरे घर से बहुत दूर रहते हैं लेकिन फिर भी, आप हर साल मेरी शादी की सालगिरह की पार्टी में शामिल होते हैं। मैं आपके इस प्यार और आपसे मिले इस सम्मान के लिए आपको धन्यवाद देता हूं ! |
25 वीं शादी की सालगिरह पर धन्यवाद सन्देश |
आपके भेजे फूलों ने दिन को रंगीन बना दिया दिल की बगिया को इसने फिर से महका दिया। Thanks for Anniversary Wishes |
हमारी शादी की सालगिरह पर हमे इतना प्यार और शुभकामनाएं देने के लिए मैं वास्तव में आप सभी का आभारी हूँ। |
मुझे तो लगा था, तुम भूल गए मुझे लेकिन तुम्हारे wish ने बता दिया कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं Thanks For Your Cute Wishes My Cute Bro…. ! |
Dhanyawad Sandesh Marriage Anniversary in Hindi |
किस तरह से शुक्रिया कहें आपको, जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया, नजरों में समां कर, पलकों पर सजा दिया, इतना प्यार दिया आपने हमको हमारी सालगिरह कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया ! Thanks For Your Anniversary Wishes Dear |
आपके प्रेम और स्नेह के लिए आभार, आपकी वजह से मेरा यह विशेष दिन बहुत ही शानदार रहा, मेरे पास आपके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं | धन्यवाद ! Thank You |
शुक्रिया हमारी Anniversary को याद रखने के लिए शुक्रिया फिर से रिश्तों में नया उत्साह भरने के लिए Thanks for Anniversary Wishes ! |
हर सालगिरह पर आपका बधाई संदेश आता है मानो या न मानो, आँखों में यह चमक बिखेर जाता है। तुम्हारे जैसा ना कोई है ना कोई होगा मेरे यार ! |
शादी की सालगिरह पर अनमोल वचन |
आपके कॉल से दिन की शुरुआत, क्या हो सकती है इससे अच्छी बात बधाइयों के लिए शुक्रिया ! |
हम इस यादगार अवसर पर अपनी खुशी और आनंद को साझा करने के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं ! |
इस उज्ज्वल बधाई संदेश के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। आपकी बधाइयों ने मेरे दिल को छू लिया ! |
मुझे अपने प्रियजनों के साथ मेरी सालगिरह के इस अवसर को बिताने में बहुत अच्छा लगा, आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद ! |
Marriage Anniversary Thank You Messages in English |
Your effort for remembering and wishing us on our Anniversary made our celebration filled with more happiness. Thank you for wishing us on this day |
Within a short period of time, You have thrown us a great anniversary party. Thanks a load for making our day |
Kindly accept our heartfelt thanks for being so Thoughtful for sweetly remembering our wedding anniversary |
उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश – Thanks You For Anniversary Wishes in Hindi आदि के साथ साथ शादी की सालगिरह पर आभार संदेश, Marriage Anniversary Thank You Messages, धन्यवाद संदेश वैवाहिक सालगिरह, शादी की सालगिरह पर अनमोल वचन, आभार एवं धन्यवाद संदेश सालगिरह पर, Dhanyawad Sandesh Marriage Anniversary in Hindi, धन्यवाद संदेश सालगिरह, शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश, शादी की सालगिरह एवं शुभकामनएं के धन्यवाद सन्देश आदि का यह बेहतरीन संग्रह आपको बेहद पसंद आया होगा, ऐसे ही Shayari, Wishes, Quotes एवं Status के लिए इस ब्लॉग को फॉलो करे |
यह भी पढ़े :
- शादी मुबारक शायरी हिंदी- शुभ विवाह शायरी- Marriage Anniversary Shayari
- प्यारी पत्नी पर कविता – Poem On Wife in Hindi – जीवनसाथी कविता
- संस्कृत में जन्मदिवस की बधाई – Happy Birthday Wishes in Sanskrit Language
- नवजात शिशु बधाई संदेश – New Born Baby Wishes in Hindi
- सगाई मुबारक स्टेटस इन हिंदी – Engagement Status & Wishes 2020 in Hindi