सुबह के समय गर्म पानी पीने के फायदे – Benefits of Drinking Hot Water in Hindi
Benefits of Drinking Hot Water in Hindi – प्रिय पाठको कैसे हो सब आशा करते है की सभी सही होंगे, इस लेख के मद्द्यम से हम आपको रात को गर्म पानी पीने के फायदे एवं खाना खाने के बाद गर्म पानी पीने के फायदे आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत कराएंगे, आशा करते है यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है एवं पसंद भी आने वाला है |
जैसा की हम जानते है मानव जीवन में पानी का कितना महत्व है अगर कोई व्यक्ति कुछ घंटे पानी नहीं पीता है तो उसको कैसा महसूस होता है, साइंस के अनुसार देखा जाए तो मानव शरीर 70 प्रतिशत जल से बना हुआ है, एक व्यक्ति खाना 2- 3 नहीं खाए तो जीवित रह सकता है लेकिन जल के बिना नहीं रह सकता है | जल का मानव जीवन के साथ साथ पशु, पक्षी एवं संसार में जितने भी जीवित प्राणी है उन सबके लिए बहुत जरूरी है |

लेकिन क्या आपको बता है गर्म (गुनगुना) पानी पीने से भी बहुत सी ऐसे बीमारी होती है जो सही हो जाती है एवं इसके कई बॉडी फायदे भी होते है जो हम आपके इस लेख के मद्द्यम से बताने वाले है | अगर आप भी Benefits of Drinking Hot Water in Hindi आदि गूगल पर सर्च करते हुए इस लेख तक आए है तो आप सही जगह है |
यहाँ से आप रात में गर्म पानी पीने के लाभ, Benefits of Drinking Hot Water in Morning, सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने के फायदे, खाना खाने के बाद गर्म पानी पीने के फायदे, Benifits of Drinking Water in Night, गर्म पानी पीने के नियम आदि की जानकारी प्रस्तुत कराएंगे |
Table of Contents
गुनगुना पानी पीने के लाभ
गर्म पानी पीने के बहुत लाभ है, जो आपकी Body के लिए भी बहुत लाभदायक हो सकता है जैसे त्वचा के लिए गर्म पानी पीने के फायदे, वजन कम करने के लिए गर्म पानी के लाभ, बालो के लिए गर्म पानी के लाभ ऐसे ही बहुत से लाभ जिन्हे हम नीचे आपको गुनगुना पानी पीने के फायदे बता रहे है, इनको आप ध्यानपूर्वक पढ़े एवं Follow करे |
खांसी एवं जुखाम में लाभदायक
डॉक्टरों के अनुसार खांसी एवं जुखाम के लिए गर्म पानी के काफी महत्व है, गुनगुना पानी गले की खराश से खांसी जैसी बीमारी को कम करता है एवं नाक में जमाव को साफ़ कर देता है जिससे जुखाम में भी काफी लाभ होता है |
बॉडी में मौजूद टॉक्सिन को बाहर निकालता है
सुबह के समय गर्म पानी पीने से बॉडी में मौजूद टॉक्सिन भी बाहर निकल जाते है, अगर आप किसी बदहजमी जैसी एवं अपने शरीर के अशुद्धियों को निकालना चाहते है वह भी बिना किसी दवा के तो आपके लिए गुनगुना पानी काफी लाभदायक हो सकता है |
मोटापा कम करने में लाभदायक
अगर आप अपने मोटापा जिसको हम वैली फैट कह सकता है, आपने बहुत सारी दवा एवं बहुत से निकसे आजमा कर देख लिए है तो आप गुनगुने पानी को भी आजमा कर देख सकते है | डॉक्टरों के अनुसार गर्म पानी मोटापा कम करने में बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है |
पाचन क्रिया में लाभदायक
गुनगुना पानी जो पाचन क्रिया में भी काफी लाभदायक होता है, इसको सुबह के समय पीने से पेट में गैस बनती है उसमे भी काफी फायदेमंद होता है इसके साथ साथ यह पाचन क्रिया मतलब की पेट को साफ़ रखता है जिससे पेट में छाले नहीं बनते है |
खाने के बाद लाभदायक
गर्म पानी जो भोजन के बाद पीने में भी बहुत लाभदायक होता है, बहुत से व्यक्ति होते है जो खाना खाने के बाद ठंडा पानी पीते है, लेकिन क्या आपको बता है यह ठंडा पानी तेल में मिलकर तेल को ठोस कर देता है जिससे आंतो में वसा जम जाती है और कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों का भी सामना करना पढ़ जाता है | इसलिए डॉक्टर सलाह देते है की भोजन के बाद गर्म पानी पीना सही रहता है |
एनर्जी बढ़ाने में लाभदायक
काई बार ऐसा होता है जब हम कहीं काम या बहार से खेल कर आते है तो हमें ठंडा पानी या कोल्ड्रिंक की लगती है क्या आपको पता है वह हमारे शरीर के लिए काफी नुक्शानदायक हो सकता है जिससे जुखाम खांसी जैसी बीमारी भी हो सकती है और एनर्जी भी कम होता है | इसलिए अगर आप एनर्जी बढ़ाना चाहते है तो गुनगुना पानी में थोड़ा नीबू नमक मिला कर पी सकते है |
बालों के लिए लाभदायक
गुनगुना पानी गिरते वालों को भी रोकता है और वालो को बढ़ाता है, यह आपके वालो की जड़ों को मजबूत करता है साथ ही रूखे वालो को सुन्दर और चमकाता बनाता है इसके साथ साथ वालो से गंदगी भी धीरे धीरे ख़त्म करता है जिससे वह गिरते नहीं है | अगर आप भी शैम्पू, कैप्सूल या सभी दवाई खा खाकर तक गए है तो गुनगुना पानी का सेवन कुछ दिन तक जरूर आजमाएं |
त्वचा स्वच्छ रखने में लाभदायक
प्रीतिदिन गुनगुने पानी का सेवन करने से त्वचा में भी काफी लाभ आते है, यह शरीरी को हाइड्रेटेड एवं गर्म रखता है जिससे रूखी त्वचा में काफी लाभ आता है इसके साथ साथ यह शरीर का रक्त परिसंचरण सुभारता है और रक्त को साफ़ रखता है जिससे त्वचा सुन्दर दिखने लगती है |
Benefits of Drinking Hot Water Video
आशा करते है प्रिय पाठको की आपको सुबह के समय गर्म पानी पीने के फायदे – Benefits of Drinking Hot Water in Hindi आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी, अगर आप ऐसी ही जानकारी पाना चाहते है तो इस ब्लॉग से जुड़े रहे एवं अगर आपका इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या आप पानी के फायदे जानना हमें Comments Box में बता सकते है |
Read More Articles :
- रक्तदान के फायदे – Blood Donation Benefits in Hindi
- मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर – Madhya Pradesh General Knowledge in Hindi
- पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स – Unique Good Morning Quotes in Hindi
- प्यारी पत्नी पर कविता – Poem On Wife in Hindi – जीवनसाथी कविता
- राशन कार्ड कैसे चेक करे 2020 – Ration Card Kaise Kare in Hindi
great post bro