धन राशि की बचत कैसे करे – Money Saving Tips in Hindi
धन राशि की बचत कैसे करे Money Saving Tips in Hindi – आज की इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में इंसान पैसा तो बहुत मुश्किल से कमा लेता है लेकिन उसको रोक नाही पाता क्यूंकि घर में या और भी बहुत से खर्चे है जिनमे पैसा चला जाता है, पैसा कमाना बहुत मुश्किल है आप पैसे कमाने में दिन रात एक करदो लेकिन वही कमाया हुआ पैसा खर्च करने में ज्यादा बक्त नही लगता है |
बहुत से ऐसे व्यक्ति होते है जो पैसा कमाने के बाबजूद उनको पैसा दिखाई नहीं देता की मैंने आज इतना पैसा कमाया है कल वही पैसा उठ जाता है तो बहुत बुरा लगता है ना किसी काम में और ना कोई सही तरीके से फ़ालतू में पैसा उठना हर किसी को बुरा लगता है | चाहते तो कोई नहीं की हमारा इतना खर्चा हो लेकिन फिर भी नहीं रोक पाते है |
यह Problems ज्यादातर Housewife के साथ होती है, Husband उनको पैसा Save रखने के लिए देते है और घर के खर्चे व् अनन्य खर्चों में वह उठ जाते है, इसी प्रकार घरों में लड़ाई बगैरा भी होने लगती है, अगर आप भी इन सभी प्रॉब्लम से परेशां है और आप अपना पैसा Save करना चाहते है तो आप सही जगह है इस लेख के माध्यम से आप जान सकते है की पैसे को कैसे सेव करे |
पैसे को बचाने का यह मतलब नहीं है की पैसे को अपनी जरूरतों पर भी खर्च ना किया जाए आप इतने कंजूश बन जाओ की बड़ी बड़ी परेशानी में भी पैसा खर्च ना करो, पैसे Save का यह मतलब होता है की अपनी जरूरतों पर भी पैसे खर्च करे, और जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा समझदारी से पैसा खर्च करे |
यह भी देखे : कम पैसे मे अच्छा बिजनेस – Low Investment Business Ideas In Hindi
Table of Contents धन राशि की बचत करने के तरीके |
बुरी आदते छोड़े :
बुरी आदत जो एक तरीके से हमारे शरीर को नस्ट कर देती है साथ ही साथ यह खर्चे भी बढ़ती है, बुरी आदतों में शारब, सिगरेट, पान मसाला खाना आदि ही नहीं होता और भी बहुत से बुरी आदते होती है जो ज़िन्दगी बर्बर कर देती है, आप समझ ही सकते है | अगर आप यह सब पैसे बचने के लिए यह सब को हलके हलके छोड़ना पड़ेगा ही तभी आप पैसे की बचत सर सकते है |
अपने वित्तीय लक्ष्य सेट करे
वित्तीय लक्ष्य को सेट करने से आप यह समझ सकते है की मै यह पैसा क्यों खर्च कर रहा हूँ क्या मुझे यह खर्च कना चाहिए इसके साथ साथ आप गलत कामो से भी बच सकते है | महीने का आप जितना कमा रहे है उसमे से कम से कम 15% जरूर बचाये | कुछ महीने बाद आपको लगने लगेगा की पैसा इक्कठा होने लगा |
बैंक में बचत खाता खोले
Bank में Saving Account खोल सकते है, इससे आप अपना पैसा बचा सकते है | क्यूंकि पैसा जितना घर में या Wife के पास होता है उतना ही उठता चला जाता है इसलिए आप बैंक अकाउंट जरूर खोले और आप जितना कमा रहे है उसमे से 5% तो अवश्य ही बैंक अकाउंट में Save करे बाद में अपने खर्चे देख क्या करना है क्या नहीं महीने के सल्लरी के बाद तुरंत बैंक आकउंट में आपको जितना सही लग रहा है उतना Save करे |
बजट बना कर रखे
अपना बजट रखना बहुत अजरूरी है, जैसा की आप महीने का 30,000 कमा रहे है आपकी Sallary इतनी पक्की है तो आप उसमे से कम से कम अपना बजट 10,000 हर महीने का बना कर रखे, इससे आप हर महीने ऐसा करेंगे तो आप साल का अच्छा बजट कर सकते है और कुछ अच्छा काम भी कर सकते है |
यह भी देख : जीवन में सफल व्यक्ति कैसे बनें – Safal Vyakti Kaise Bane in Hindi
Money Save Tips in Hindi |
अपने पास ज्यादा पैसा ना रखे
पैसे बचाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है, आप अपने पास ज्यादा पैसा ना रखे क्यूंकि जब जेब में पैसे होते है तो खर्चे डबल बढ़ जाते है, दोस्तों के साथ खर्चा एवं फ़ालतू खर्चे और जब आपके पास उस बक्त पैसे नहीं होंगे तब आपका खर्च नहीं होगा, इसलिए आप कम से कम अपने पास में पैसे रखे |
बिजली कम खर्च करो
बिजली जिसे हम घर का एक बहुत बढ़ा खर्चा कह सकते है, अगर बिजली कम खर्च करे तो बहुत खर्च्र से बच सकते है | बहुत से घरों में होता है की अगर मोटर चल रहा है तो वह चली रहा है, फैन चल रहा है तो चली रहा है TV चल रहा ही तो चली रहा है चाहे उसे कोई देखता ना हो, इसी इन छोटो छोटी बातों का भी बहुत ध्यान रखना चाहिए, यह बिजली का खर्चा कम करा सकती है |
अपने घर के फ़ालतू खर्चे ना करे
घर के फ़ालतू खर्चे जैसे, मोबाइल, कपड़े, जूते जैसी चीजे, बहुत से व्यक्ति होते है जिनके पास Mobile भी होता है तब भी वह नया मोबाइल खरीदने को कहते है और Mobile खरीदोगे तो उससे अच्छा ही लेने की किसी होगी ऐसे में काफी खर्चा हो जाता है, ऐसे ही कपडे जूते जैसे चीजे होती है जो ज्यादा खर्चा करती है इसलिए ध्यान से करेंगे तभी खर्चों से बच सकते है इसके साथ साथ घर में टीवी, फ्रिज, पंखे, कूलर, गैस आदि इन सब को साफा रखे और थोड़ी बहुत खराबी आने पर खुद सँभालने की कोसिस करने मिस्त्री को ना बुलाएँ |
पैसा Invest करे
पैसा इन्वेस्ट करना बहुत जरूरी होता है, अगर आप Monthly अच्छा Income कर रहे हो तो अपना पैसा Invest कर सकते हो यह बहुत ही अच्छा तरीका है पैसों की कीमत बढ़ाने का और खर्च कम करने का धन राशि Invest करने के लिए आप Share Market को देख सकते है एवं कोई ऐसी चीज खरीद सकते है जिसकी कीमत बढ़ती जाए जैसे, सोना (Gold) खरीदना, Property खरीदना आदि इनमे आप पैसा Invest करने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते है |
आशा करते है प्रिय पाठको की आपको धन राशि की बचत कैसे करे – Money Saving Tips in Hindi आदि की यह जानकारी अवश्य पसंद आई होगी, ऐसी ही जानकारी पाने के लिए इस ब्लॉग को जरूर Follow करे अगर आपका इस लेह से सबंधित कोई भी सवाल हो या आप और भी ऐसे जानकारी पाना चाहते है तो कमैंट्स कर बता सकते है | इस जानकारी को Social में के जरिए अपने दोस्तों के साथ भी Share अवश्य करे ताकि वह भी समझ सकते पैसे कैसे बचा सकते है |
Read More :